शिक्षिका अरफिया अलमी को दी गई भावभीनी विदाई, कहा— जहां ठहरते हैं, सफलता भी वहीं रुक जाती है

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । उच्च विद्यालय माफी, अस्थावां की शिक्षिका अरफिया अलमी को नवादा जिले में बीपीएससी के माध्यम से नई पदस्थापना मिलने पर विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षिका अरफिया अलमी ने अपने अनुभव और भावनाएं साझा कीं।

अपने मार्मिक संबोधन में उन्होंने कहा, “सफलता बहते पानी की तरह होती है। जहां आप ठहर जाते हैं, सफलता भी वहीं रुक जाती है।” उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह उनकी पहली नौकरी थी और इस विद्यालय में उन्हें अपार स्नेह और अपनापन मिला, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने आगे कहा, “सफलता की कहानी एक दिन में नहीं लिखी जाती। इसके लिए निरंतर मेहनत, लगन और समर्पण की आवश्यकता होती है। यदि हम किसी चीज़ को असंभव मान लेते हैं, तो वह कभी संभव नहीं हो पाती।”

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एम. शमशाद हैदर, बब्लू खान, अहमद अली, शकील अहमद, रईस, ज़ीशान दानिश, प्रमोद कुमार विद्यार्थी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने शिक्षिका अरफिया अलमी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके योगदान को यादगार बताया।

Leave a Comment