हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा संचालित हर घर नल-जल योजना प्रखंड क्षेत्र के मुढ़ारी पंचायत अंतर्गत छोटी मुढ़ारी गांव में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसी पंचायत की मुखिया सीता देवी इसी गांव की निवासी हैं, इसके बावजूद ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गांव में टंकी और पाइपलाइन तो बिछाई जा चुकी है, लेकिन अभी भी दर्जनों घरों में जल आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। भीषण गर्मी में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीण महेंद्र मांझी, इंदू देवी, डॉ. सींटु कुमार, महोलिया देवी, गिरिजा देवी, अशोक मांझी, रामजतन मांझी समेत कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नल-जल योजना को सुचारू किया जाए, ताकि उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े।
फोरलेन पार कर लाते हैं पानी
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पानी के लिए बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पार कर बड़ी मुढ़ारी गांव जाना पड़ता है। वहीं से पानी लाकर वे खाना बनाते हैं और अपने दैनिक कार्यों को पूरा करते हैं। यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई वर्षों से चली आ रही है।
प्रशासन को नहीं है जानकारी
इस संबंध में पीएचईडी के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं है। यदि ग्रामीण लिखित आवेदन देते हैं तो विभाग इस पर त्वरित कार्रवाई करेगा।




