बिहार की प्रतिभाओं को मिला सम्मान, आरोग्य गुरु पत्रिका ने किया 50 विभूतियों का अभिनंदन”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । स्थानीय मंगलास्थान स्थित वैष्णवी बैंक्वेट हॉल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु द्वारा बिहार की 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। ये सभी विभूतियाँ विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सेवाभावी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच का संचालन प्रसिद्ध शायर नवनीत कृष्ण ने किया, जिन्होंने अपने शब्दों से समारोह को भावनात्मक ऊँचाई प्रदान की।

समारोह के मुख्य अतिथि 38 बिहार बटालियन के कैप्टेन राकेश रंजन पांडेय, सूबेदार राजकुमार, वरिष्ठ पत्रकार उज्ज्वलानन्द गिरी, संजीव कुमार आलोक, और समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव रहे। इनके अलावा मंच पर कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण का केंद्र रहे प्रसिद्ध जादूगर एम. के. गोगा, जिन्होंने अपनी जादुई प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पत्रिका के उप संपादक सौरभ कुमार ने कार्यक्रम की संकल्पना, योजना और चयन प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित कर उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करना है।

आरोग्य गुरु के मुख्य सलाहकार डॉ. जगदीप नारायण कुमार ने बताया कि पत्रिका भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करती रहेगी ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता मिले।

कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में पटना के प्रमुख शिक्षाविद बिहारी भईया, रंजन मास्टर, मॉनसून, आदित्य और राजकुमार का योगदान सराहनीय रहा। गया से आए चर्चित सोशल मीडिया क्रिएटर गुलशन सिंह राजपूत ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी।

यह आयोजन न केवल समाज में कार्यरत विभूतियों का सम्मान था, बल्कि यह एक संदेश भी था कि बिहार की प्रतिभा को पहचान मिल रही है और समाज के सकारात्मक बदलाव में उनकी भूमिका को सराहा जा रहा है।

Leave a Comment