राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल से सैयद खालिद नसरुद्दीन की शिष्टाचार भेंट, संगठन को सशक्त करने पर हुई चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल से शुक्रवार को प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव सैयद खालिद नसरुद्दीन तथा पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) तनवीर हसन ने राजद प्रदेश कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर हुई बातचीत
मुलाकात के दौरान प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, नालंदा जिले की सामाजिक एवं राजनीतिक ज़रूरतें तथा अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने विश्वास जताया कि मंगनी लाल मंडल के अनुभवी नेतृत्व में राजद संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह
प्रदेश महासचिव सैयद खालिद नसरुद्दीन ने कहा कि “मंडल जी पार्टी के समर्पित और जमीनी नेता हैं। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विश्वासपात्र सहयोगी रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में गति मिलेगी।”

संगठनात्मक दृष्टिकोण से अहम बैठक
इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात को संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिला है कि राजद नेतृत्व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रहा है और ज़मीनी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

Leave a Comment