नालंदा ब्लड ग्रुप के संचालक सैयद कामरान अशरफी ने किया SDP डोनेशन, अब तक 4000 से अधिक लोगों को दे चुके जीवनदान

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।समाज सेवा में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रही नालंदा ब्लड ग्रुप टीम एक बार फिर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आई है। नालंदा ब्लड ग्रुप के संचालक सैयद कामरान अशरफी ने पटना के मेदांता हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक एसडीपी डोनेशन किया।

बता दें कि नालंदा ब्लड ग्रुप अब तक करीब 3000 से 4000 जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान के माध्यम से जीवनदान दे चुका है। यह टीम बिहारशरीफ सहित पटना, नवादा, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, कोलकाता और अन्य शहरों में रक्तदान कर चुकी है।

समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए नालंदा ब्लड ग्रुप को आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और उत्तर प्रदेश के विधायक द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इस संस्था में वर्तमान में करीब 50 से 100 सक्रिय सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
नालंदा ब्लड ग्रुप न केवल रक्तदान करता है बल्कि अब तक 15 शहरों में रक्तदान शिविर, पेयजल व्यवस्था, राशन वितरण जैसे जनसेवा के कार्य भी कर चुका है। विशेष रूप से कोरोना काल में इस टीम ने दिन-रात जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य किया।

समाज के लिए नालंदा ब्लड ग्रुप की यह पहल युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। संस्था के सदस्य लगातार इस अभियान को और विस्तारित करने का संकल्प ले रहे हैं।

Leave a Comment