युवक की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष ने भाई पर जहर देकर हत्या कराने का लगाया आरोप

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । राजगीर थाना क्षेत्र के नोन्ही गांव में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कारू उर्फ कारू राम, पिता राजेंद्र राम के रूप में हुई है। कारू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

घटना के बाद मृतक के ससुर फकीरा राम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संपत्ति विवाद में मृतक के बड़े भाई ने उसकी पत्नी के माध्यम से खाने में ज़हर मिलवाकर हत्या करवाई है।

उधर, राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू कलह के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयानों को संकलित कर रही है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment