अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय । करायपरसुराय बाजार में कपड़े के उधारी पैसे की मांग पर रेडीमेड दुकान संचालक पर की गई गोलीबारी की घटना के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी सनी कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद नसीम मंसूरी के पुत्र मोहम्मद सद्दाम, जो करायपरसुराय बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि 4 मार्च को आरोपी सनी कुमार उनकी दुकान से 1100 रुपए का कपड़ा उधार में लेकर गया था। गुरुवार देर शाम जब सद्दाम दुकान बंद कर रहे थे, उसी दौरान रास्ते में उन्होंने सनी कुमार को देखा और बकाया राशि लौटाने की बात कही।
इतना सुनते ही सनी कुमार दो-तीन अन्य युवकों के साथ वहाँ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कमर से पिस्तौल निकाल तीन राउंड फायरिंग कर दी। संयोगवश दुकानदार बाल-बाल बच गया, लेकिन घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
पीड़ित दुकानदार द्वारा करायपरसुराय थाना में सनी कुमार समेत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार रात ही आरोपी को एक खाली कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।