सरदार बिगहा उच्च माध्यमिक विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त छात्रों को किया गया सम्मानित

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (नालंदा)।बिहार के सरकारी विद्यालयों के छात्र अब सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत अंधना पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदार बिगहा में मैट्रिक परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक मो. मुअज्जम अहसन ने विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 97 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 92 छात्र-छात्राएं सफल रहे। इनमें से 52 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 30 ने द्वितीय श्रेणी, जबकि 10 छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की।

रुस्तम कुमार ने 472 अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय, बल्कि प्रखंड और जिला स्तर पर भी नाम रोशन किया। इसके अलावा साधना कुमारी ने 443 अंक, अभिषेक कुमार ने 409 अंक, पाठक कुमार ने 403 अंक, तथा नेहा कुमारी ने 401 अंक प्राप्त किए और अपनी मेहनत से विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनकी सफलता को उनकी मेहनत और लगन का प्रतिफल बताया। प्रधानाध्यापक मो. मुअज्जम अहसन ने कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अभिभावकों के सहयोग को भी जाता है।

समारोह के अंत में छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और कहा गया कि यह सफलता केवल एक पड़ाव है, इससे आगे उन्हें समाज और देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

Leave a Comment