अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । स्कॉलर हब क्लासेस, हिलसा के विद्यार्थियों ने बिहार पुलिस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सफल विद्यार्थियों को समाजसेवी एवं ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, एवं संजीव कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन टॉपर्स वैली के संचालक विकास कुमार और घनश्याम जी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर आशुतोष कुमार मानव ने स्कॉलर हब क्लासेस की सराहना करते हुए कहा कि, “यह कोचिंग संस्थान अब नौकरी देने वाली फैक्ट्री बन गया है। यहाँ से लगातार विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर देश और समाज की सेवा में अग्रसर हो रहे हैं। यह संस्थान हिलसा की शान बन गया है।”
सम्मानित किए गए सफल विद्यार्थियों में शामिल हैं:
रजनी कुमारी और स्मृति कुमारी (हिलसा)
मृत्युंजय कुमार (पोषंडा)
लक्षण कुमार (बलभद्रसराय)
सुमन कुमार (हिलसा)
मृत्युंजय कुमार (गजेंद्र बीघा)
इन सभी छात्र-छात्राओं का बिहार पुलिस में चयन हुआ है, जिससे उन्होंने अपने क्षेत्र और समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सफल प्रतिभाओं को बधाई दी।




