संत जोसेफ स्कूल, इस्लामपुर के छात्रों का सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुरा (अपना नालंदा)।स्थानीय नगर स्थित संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

दसवीं कक्षा में छात्रा जोहा अल्तमस ने 94.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया, जबकि बारहवीं कक्षा में अंकित राज ने 93.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।

इसके अतिरिक्त निधि कुमारी ने 93.2% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं सनोज और स्तुति माथुर ने 91.2% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस वर्ष 10वीं कक्षा में कुल 132 और 12वीं में 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें सभी विद्यार्थी सफल घोषित हुए।
10वीं के 10 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा 32 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।

विद्यालय के प्राचार्य रेनी जॉन ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
“मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से ही ऐसे उत्कृष्ट परिणाम संभव हो पाते हैं। विद्यार्थियों की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

विद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment