विद्यार्थी परिषद ने अंबेडकर जयंती पर कराया क्विज, सौ से अधिक छात्रों ने लिया भाग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई राजगीर (नालंदा) द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन कुंदन टीचिंग सेंटर में श्रद्धांजलि सभा और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक लघु प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गौतम कुमार एवं सत्यम कुमार को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि रिशु कुमार और निरंजन कुमार को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुंदन टीचिंग सेंटर के निदेशक कुंदन सर ने कहा, “आज के विद्यार्थी अपने महापुरुषों और इतिहास को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल सराहनीय है, बल्कि यह युवाओं में सामाजिक और ऐतिहासिक जागरूकता लाने का माध्यम भी है।”

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष आनंद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं को संविधान निर्माता के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

मौके पर प्रखंड संयोजक शुभम सौरभ, नगर मंत्री शुभम वर्मा, नीतीश कुमार, मोनू प्रजापति सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में छात्र-छात्राओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

Leave a Comment