रामनवमी पर ड्रोन से कड़ी निगरानी, नालंदा पुलिस ने ट्विटर पर दी जानकारी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। रामनवमी पर्व को लेकर नालंदा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नालंदा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई जानकारी के अनुसार, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, हर घर के ऊपर ड्रोन से नजर रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर पैनी निगरानी की जाएगी।

ड्रोन से निगरानी क्यों?
रामनवमी जैसे बड़े पर्व पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। ड्रोन कैमरों की मदद से किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सकेगा और तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले अधिकारी?
नालंदा पुलिस के अनुसार, शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

जनता से अपील
नालंदा पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a Comment