संजय कुमार,बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा बुधवार को एकल उपयोग प्लास्टिक के विरुद्ध व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक के भंडारण और उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के क्रम में बड़ी मात्रा में एकल उपयोग प्लास्टिक जब्त किया गया, जिसे दो ट्रैक्टर में भरकर सीज किया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक लगाने और स्वच्छ शहर के लक्ष्य को साकार करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 41,000 रुपये जुर्माने की राशि भी वसूल की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

इस छापेमारी अभियान में उप नगर आयुक्त शम्स रजा, नगर प्रबंधक, सहायक लोक अपशिष्ट स्वच्छता पदाधिकारी विनय कुमार सहित नगर निगम की राजस्व टीम एवं स्वच्छता टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे। टीम ने दुकानदारों और व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए वैकल्पिक पर्यावरण-अनुकूल सामग्री के उपयोग की अपील की।
नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करें और स्वच्छ एवं पर्यावरण-सुरक्षित बिहारशरीफ के निर्माण में सहयोग करें। नगर प्रशासन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।





