अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।शनिवार को महापौर की अध्यक्षता में बिहारशरीफ नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप महापौर, नगर आयुक्त, सभी समिति सदस्य, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर और निगमकर्मी उपस्थित थे।
बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन सुविधा को आसान बनाने के लिए नगर निगम में RTPS काउंटर खोलने हेतु सामाजिक सुरक्षा विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा, समिति के सदस्यों ने आगामी त्यौहारों से पूर्व शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का भी फैसला लिया, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो।