बिहार बंद को सफल बनाने की रणनीति तैयार, इंडिया गठबंधन ने किया आह्वान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सोमवार को नालंदा जिला इंडिया गठबंधन के घटक दलों के जिला अध्यक्षों एवं प्रमुख प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय, बड़ी पहाड़ी में संपन्न हुई। बैठक में यूथ आइकॉन एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में 9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक एवं राजद जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने की। उन्होंने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए जिले के व्यापार मंडल, रिक्शा-टोटो यूनियन, जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, बस चालक संघ समेत विभिन्न संगठनों से वार्ता जारी है। जिले के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है।

हिमांशु ने कहा कि बंद के पूर्व संध्या यानी 8 जुलाई को अंबेडकर चौक से हॉस्पिटल मोड़ तक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालेंगे।

भाकपा-माले के पाल बिहारी लाल एवं युवा राजद जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की तरह व्यवहार कर रहा है और विशेष पुनरीक्षण अभियान के नाम पर दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं को निशाना बनाकर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश रची जा रही है।

प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारीक ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है। पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड और नालंदा में हाल ही में दो लोगों की हत्या ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। आज बिहार क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है।

बैठक में वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र बिंद, राजद के प्रधान महासचिव सुनील यादव, कांग्रेस के राजीव कुमार मुन्ना, भाकपा के शिव कुमार यादव, दीपक कुमार, पप्पू यादव, खुर्शीद अंसारी, विनोद प्रसाद, पवन यादव, सुनील कुमार, वीरेश कुमार, किशोर कुमार समेत इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment