केवट समाज के हक-अधिकारों को लेकर रविवार को बिहारशरीफ में रणनीतिक बैठक

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। केवट समाज के हक और अधिकारों की आवाज को बुलंद करने तथा संगठित होकर सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आगामी रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक शहर के वार्ड संख्या 51 स्थित तकिया कला मोहल्ले में आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले भर से समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे।

इस बैठक की जानकारी देते हुए आयोजक एवं समाजसेवी रामचंद्र केवट उर्फ व्यास जी ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार निषाद संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में केवट समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समाज को संगठित करने, एक नया संगठन खड़ा करने और अपने संवैधानिक हक-अधिकारों को हासिल करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही समाज को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में भावी कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।

बैठक को लेकर समाज के लोगों में उत्साह है और इसे समाज की एकता और चेतना के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Comment