बेन प्रखंड में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, नोहसा और रन्नु विगहा में बिजली-पानी का संकट, ग्रामीण परेशान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बेन । बीते दिनों आई भीषण आंधी-तूफान ने बेन प्रखंड के कई गांवों में भारी तबाही मचाई है। नोहसा पंचायत के नोहसा गांव एवं बेन पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित रन्नु विगहा गांव में आंधी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवाओं के कारण नोहसा गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर गिर गया, जिससे पूरे गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके कारण नल जल योजना भी ठप हो गई है और गांव में पीने के पानी का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंधी में गांव की पानी की टंकी भी उखड़कर खेत में जा गिरी, जिससे जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। आमजन तो परेशान हैं ही, मवेशियों के लिए भी पानी की किल्लत गंभीर हो गई है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ रहा है।

pani sankat

वहीं, बेन प्रखंड के रन्नु विगहा गांव में एक पेड़ आंधी के दौरान बिजली के खंभे पर गिर पड़ा, जिससे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई और नल-जल योजना पूरी तरह बाधित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो ट्रांसफार्मर की मरम्मत हुई है और न ही बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल की गई है।

लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी की कमी से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। गांव के लोग बाल्टी, डिब्बा लेकर इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। वहीं, विभागीय उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर एवं विद्युत खंभे की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि गांव में पानी की किल्लत से राहत मिल सके।

Leave a Comment