विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (अपना नालंदा)। मंगलवार की देर शाम अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में झामा डीह गांव के डीजे व्यवसायी और बाराखुर्द के पोल्ट्री फार्म संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
झामा डीह निवासी डीजे व्यवसायी की दुकान का लोहे का करकट आंधी में पूरी तरह उड़ गया। इस कारण दुकान में रखे महंगे साउंड सिस्टम, मिक्सर, स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पानी घुस गया। सभी मशीनें खराब हो गईं, जिससे व्यवसायी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित दुकानदार ने सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है ताकि वह अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा कर सके।
इसी तरह बाराखुर्द गांव के पोल्ट्री फार्म संचालक की मुसीबतें भी कम नहीं रहीं। तेज हवाओं में पोल्ट्री शेड का करकट उड़ गया, जिससे फार्म में रखे करीब 1200 मुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई। पोल्ट्री मालिक ने बताया कि शेड उड़ने के कारण मुर्गे खुली हवा में आ गए और भारी बारिश व ठंड की वजह से मर गए। इस घटना से उन्हें भी लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित व्यवसायियों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।