बिहारशरीफ में जमीन विवाद को लेकर बिचली खंदक में पथराव, चार लोग घायल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहार थाना क्षेत्र के बिचली खंदक मोहल्ले में मंगलवार कि सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन दरोगी पासवान की बताई जा रही है। दरोगी पासवान की दो पुत्रियां थीं — बड़ी बेटी दुलारी देवी और छोटी बेटी जियसा देवी। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों के एक-एक पुत्र हैं। दरोगी पासवान की मृत्यु के बाद उक्त जमीन पर दोनों परिवार सब्जी की दुकान लगाकर अपना व्यवसाय करते थे। वर्षों से जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चला आ रहा है।

मंगलवार की सुबह दुकान के आगे ठेला लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूर्व में भी इसी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी है। मामले की सूचना पर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है और दोनों पक्षों द्वारा पूर्व में भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Leave a Comment