अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । उच्च विद्यालय भतहर के प्रांगण में राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान करना है।
प्रखंड स्तर पर नई खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेल विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के जरिए विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का मुख्य मकसद ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और भविष्य के चैंपियनों को तैयार करना है।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी, खेल शिक्षक विपिन कुमार, शिक्षक अवधेश कुमार, सीमा कुमारी और अरविंद कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता की सफलता की कामना की।