आर जी एल उच्च विद्यालय छबीलापुर में खेल दिवस पर धूम, बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा

Written by Subhash Rajak

Updated on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आर जी एल उच्च विद्यालय छबीलापुर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने किया, जिसमें शंकर कुमार और अशोक कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

अजय कुमार ने बताया कि आज देशभर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में खेल दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच कई खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं।

बालिका वर्ग प्रतियोगिताएं:

कुर्सी दौड़ में करिश्मा कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय तथा सुगनी कुमारी तृतीय रहीं।

100 मीटर दौड़ में सुरुचि कुमारी ने पहला स्थान पाया, जबकि अंशु कुमारी द्वितीय और रजनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

ऊँची कूद प्रतियोगिता में सोमारी कुमारी प्रथम, सुरुचि कुमारी द्वितीय और सुगनी कुमारी तृतीय रहीं।

लंबी कूद में सुरुचि कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, करिश्मा कुमारी द्वितीय और काजल कुमारी तृतीय रहीं।

माथे पर डंडा दौड़ में अंशु कुमारी प्रथम, करिश्मा कुमारी द्वितीय और सुगनी कुमारी तृतीय रहीं।

बालक वर्ग प्रतियोगिताएं:

कुर्सी दौड़ में अमलेश कुमार प्रथम, छोटू कुमार द्वितीय और धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

लंबी कूद प्रतियोगिता में जयशीष ने प्रथम, श्यामबिहारी ने द्वितीय और अमलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रकाश कुमार प्रथम, अमलेश कुमार द्वितीय और रौशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

खेल दिवस के अंत में बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें राजीव कुमार की टीम ने धीरज कुमार की टीम को हराकर जीत दर्ज की।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने बच्चों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए जलपान की व्यवस्था भी कराई।

मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा— “खेलो बिहार, तभी तो खिलेगा बिहार।”

कार्यक्रम में कल्पना, रेखा, शिखा कुमारी, सोनल, साक्षी, संजीत कुमार, कुंज बिहारी, कुंजेश, जैनेन्द्र कुमार, सूरज नारायण, सुजीत कुमार, मोहम्मद आफताब आलम, राणा अजय कुमार, शंकर कुमार, अशोक कुमार, अजय दास, राकेश कुमार, धीरज कुमार, रौशन कुमार सिंह, शिशुपाल पांडे, सुशील सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment