हर पंचायत के महादलित टोलों में लगेगा विशेष सेवा शिविर, नालंदा में डीआरसीसी की टीम दे रही योजनाओं की जानकारी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा शनिवार से पूरे राज्य में महादलित टोलों को विकास योजनाओं से आच्छादित करने हेतु विशेष सेवा शिविरों की शुरुआत की गई। यह शिविर प्रत्येक शनिवार और बुधवार को संबंधित पंचायतों की महादलित बस्तियों में आयोजित होंगे।

इसी क्रम में नालंदा जिले में भी विभिन्न विभागों की सहभागिता से इन शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में कुल 22 विभागों ने ऑन द स्पॉट सेवाएं दीं। इसमें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) की भी सक्रिय भूमिका रही। डीआरसीसी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी देकर पात्र उम्मीदवारों को एक दिन मूल प्रमाण पत्रों के साथ डीआरसीसी आकर दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया गया।

जिलेभर में एसडब्ल्यूओ की तैनाती
नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में डीआरसीसी के सामाजिक कल्याण अधिकारी (एसडब्ल्यूओ) की प्रतिनियुक्ति की गई, जो संबंधित शिविरों में उपस्थित होकर लाभार्थियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। तैनात अधिकारियों के नाम निम्नलिखित हैं:
कराय परसुराय: संजय विद्यार्थी,नगरनौसा: राजकिशोर कुमार,थरथरी: राजु कुमार,हिलसा: राजन कुमार,चंडी: प्रभात कुमार,नूरसराय: मो. सरवरे आलम,बिहारशरीफ: बुद्धदेव कुमार,सिलाव: सत्येंद्र कुमार,हरनौत: मो. अब्दुल्लाह जमील,रहुई: पंकज राम,राजगीर: जयशंकर,एकंगरसराय: जीतेंद्र कुमार,परवलपुर: राजेश कुमार,इस्लामपुर: धर्मेंद्र कुमार,कतरीसराय: मो. अफसर,गिरियक: राधेश्याम गुप्ता,बेन: प्रशांत कुमार तथा बिंद: चंद्रकांत कुमार।

शिविर के दौरान संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) द्वारा भी निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की गई।

Leave a Comment