अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के दो पंचायतों—कोलवा और पाकड़—में शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महादलित समुदाय को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से लगाया गया।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नवीन कुमार निराला ने बताया कि कोलवा पंचायत के सिरसी गांव और पाकड़ पंचायत के पाकड़ गांव में विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का लक्ष्य सरकारी की 22 कल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थियों के टोले तक पहुँचाना है। शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी गई।
शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगजन योजनाएं, हर घर नल जल, गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, जनधन योजना, बिजली कनेक्शन आदि के लिए आवेदन लिए गए।
इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुमन कुमार, राम श्रंगार मांझी, रंजीत मांझी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।