अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 से संबंधित मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विशेष प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर बूथों पर कैंप लगाकर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पारदर्शी और प्रदर्शितापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव प्रस्तुत किए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी तरीके से चल रहा है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं। दावा और आपत्तियों के आवेदन 1 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने दिए निर्देश – कोई पात्र मतदाता न छूटे, पंचायत स्तर पर लगेगा कैंप
Written by Subhash Rajak
Published on: