नालंदा के 115 एससी-एसटी टोलों में विशेष विकास शिविर, 9045 में से 5285 आवेदनों का निष्पादन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।जिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नालंदा जिले के 20 प्रखंडों के 115 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य समाज के वंचित तबकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

विशेष विकास शिविरों के दौरान कुल 22 प्रकार की सेवाओं के अंतर्गत 9045 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5285 आवेदनों का तत्परता से निष्पादन किया गया। यह शिविर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को क्रमबद्ध रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

शिविरों में उन पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है जो अब तक किसी कारणवश सरकारी लाभ से वंचित रह गए थे। इस पहल के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने इस अभियान को सतत रूप से चलाने का निर्णय लिया है ताकि प्रत्येक पात्र परिवार तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment