अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बुधवार को डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिला कल्याण विभाग, नालंदा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न अनुसूचित जाति (अनु०जाति) एवं अनुसूचित जनजाति (अनु०जनजाति) टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार तथा राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओंकेश्वर भी उपस्थित रहे।
इस विशेष अभियान के तहत जिले के 20 प्रखंडों के 109 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में शिविर लगाए गए। शिविर के दौरान विभिन्न 22 सेवाओं के अंतर्गत कुल 7003 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4489 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष बचे आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए, ताकि वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
गौरतलब है कि यह विशेष शिविर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को क्रमवार रूप से सभी अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में आयोजित किया जाता है, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।




