अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत रहुई प्रखंड के ग्राम पंचायत पैठाना स्थित महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर कुल 22 प्रकार की सरकारी सेवाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के उन योग्य लाभार्थियों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाना है, जो अब तक इनसे वंचित रह गए हैं।
प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को ऐसे ही विशेष शिविरों का आयोजन जिले के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोलों में क्रमवार किया जा रहा है, ताकि सामाजिक न्याय की भावना को धरातल पर उतारा जा सके।
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित स्थानीय महादलित समुदाय के महिला-पुरुष उपस्थित रहे। लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।




