हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)।
स्थानीय प्रखंड के पचौरा पंचायत के वार्ड संख्या-7 स्थित महादलित टोला में बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दलित और महादलित समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया गया।
शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ाव, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासकित भूमि एवं बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में मौजूद अधिकारियों ने मौके पर ही पात्र लाभार्थियों के आवेदन स्वीकार किए तथा कुछ योजनाओं में तुरंत नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। शिविर के माध्यम से कई ऐसे लोगों को योजनाओं से जोड़ा गया जो अब तक वंचित थे।
शिविर में बीडीओ उज्जवल कांत, मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार, शिविर प्रभारी सह एमओ प्रिया आनंद, बीडब्ल्यूओ नवीन कुमार निराला, विकास मित्र प्रतिक्षा रवि, पचौरा सीएचसी के सीएचओ डॉ. श्याम कुमार शर्मा एवं बीएसओ जयदीप पासवान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।