चितरंजन कुमार
चंडी(अपना नालंदा)। चंडी प्रखंड अंतर्गत रूखाई पंचायत के काकनपर गांव स्थित महादलित टोले में बुधवार को भीम समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ।
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजदेव कुमार रजक ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पोषण योजना, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण व अपडेट, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, ई-श्रम पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजना तथा मनरेगा जॉब कार्ड जैसी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में 12 लोगों को मौके पर ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि अन्य कई योजनाओं से जुड़े कार्यों का त्वरित निष्पादन भी किया गया।
हालांकि शिविर के दौरान कई विभागीय कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया।




