“हर विशेष बच्चे के लिए विशेष देखभाल : डेज फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर बना नई उम्मीद”

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है “डेज फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर”। यह सेंटर विशेष रूप से उन बच्चों के इलाज में विशेषज्ञता रखता है, जिन्हें सेरेब्रल पाल्सी (CP), ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, या अन्य मानसिक व शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आपका बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ है, बोलने में तुतलाता है, मंदबुद्धि या श्रवण संबंधी परेशानी से जूझ रहा है, तो यह केंद्र उनके लिए समर्पित समाधान प्रस्तुत करता है।

Special care for every special child: Days Physiotherapy and Rehabilitation Center becomes a new hope

करीब 2200 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैले इस अत्याधुनिक रिहैबिलिटेशन सेंटर का संचालन डॉ. सुषांत डे (PT) कर रहे हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे कोलकाता स्थित NIOH से BPT तथा JNU, जोधपुर से MPT की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। वे अमेरिकन जेरियाट्रिक सोसाइटी से प्रमाणित हैं और देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े रहे हैं।

टीम में Er. अनिल कुमार, एक प्रशिक्षित डिसएबिलिटी काउंसलर हैं, और ओम प्रकाश आर्य, जो ऑडियो-स्पीच थेरापी में दक्ष हैं, भी शामिल हैं।

केंद्र की सेवाओं की फीस मात्र 100 रुपये रखी गई है। साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा मरीजों के लिए रियायती दर पर सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

केंद्र का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है।

पता: डेज हाइट्स, डीआरसीसी मेन गेट, नोबेल हॉस्पिटल के पास, राणाविगहा, आदर्श बाईपास, सिपाह थाना के पीछे, बिहारशरीफ (नालंदा)।
संपर्क सूत्र: 9279193287, 9471649215

Leave a Comment