नगरनौसा पुलिस का विशेष अभियान: शराब कारोबारी और पियक्कड़ों पर सख्त कार्रवाई

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । नगरनौसा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगरनौसा थाना क्षेत्र में अबैध शराब कारोबारी और नशे में धुत पियक्कड़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से थाना क्षेत्र में सक्रिय शराब कारोबारी और नशेड़ी में भय का माहौल पैदा हो गया है।

स्थानीय लोग थानाध्यक्ष को ‘सिंघम’ के नाम से पुकार रहे हैं और उनकी कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार नगरनौसा में ऐसा थानाध्यक्ष तैनात हुआ है, जिससे उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिला है।

थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा ने अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में दर्जनों शराब कारोबारी और नशेड़ी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए प्रमुख आरोपी:मखदुमपुर गांव: सुनील मांझी, गोरख मांझी, विशाल मांझी,अहियातपुर गांव: विकास कुमार, गणेश कुमार,सलेमपुर गांव: प्रमोद चौधरी,हिलसा थाना क्षेत्र: जोगिंदर पंडित, रामसागर पंडित,पेठियापर गांव: धर्मेंद्र मांझी, कल्लू यादव, बैजू विश्वकर्मा, मिथिलेश मांझी, धूनी यादव,लक्ष्मी बिगहा गांव: अविनाश कुमार,मोहिउद्दीनपुर गांव: राकेश कुमार,उस्मानपुर गांव: पंकज कुमार, सुरंजन कुमार,हाजीपुर गांव: मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार,चंडी थाना क्षेत्र: राजेश कुमार,दनियावां थाना क्षेत्र: अखिलेश कुमार, सुबोध कुमार, शैलेश कुमार, राजकिशोर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, जयकरण मांझी,शेष गिरफ्तार आरोपी: अरविंद कुमार, हरेंद्र कुमार, अमित कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, नीतीश कुमार, मिथिलेश पासवान, टुनटुन प्रसाद, रणधीर कुमार, नरेश मांझी, मनोहर मांझी, सुग्रीव रविदास, छोटे मांझी, रानी कुमार, कृष्णा पासवान, शंभू पासवान, जनार्दन शर्मा, साजन मांझी, नीतीश मांझी, संतोष कुमार, राजीव प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद।
थाना कांड संख्या के तहत गिरफ्तारी:
208/25: शराब विक्रेता संजू कुमार उर्फ कारू, सूरज कुमार (नगरनौसा),214/25: राजू प्रसाद
,216/25: सुनील पासवान (दुधालिया)।
नगरनौसा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है और थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा का उद्देश्य अबैध शराब और नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करना है।

Leave a Comment