एसपी भारत सोनी ने की अपराध गोष्ठी, दिए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।आज रविवार को पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने, गश्ती को और प्रभावी बनाने तथा आम जनता से समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और जनता में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने कहा कि थानों में आने वाली हर शिकायत का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Comment