जदयू-भाजपा छोड़ सोनू और सरवन ने थामा कांग्रेस का दामन, राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर हुए शामिल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में शुक्रवार को बिहारशरीफ के राजेंद्र आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जदयू और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे सोनू कुमार एवं सरवन कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

दोनों नेताओं ने राहुल गांधी की नीतियों एवं विचारधारा में विश्वास जताते हुए कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि उनके जुड़ने से कांग्रेस को जिले में किसानों और युवाओं के बीच नई मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव कुमार मुन्ना, दिलीप मंडल, शशि भूषण कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार एवं किशोर कुमार आदि ने भी कहा कि जब से नरेश प्रसाद अकेला ने जिला अध्यक्ष का पदभार संभाला है, तब से कांग्रेस की ओर लोगों का रुझान लगातार बढ़ा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले चुनावों में इसका सीधा लाभ महागठबंधन को मिलेगा।

Leave a Comment