संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं बिहारशरीफ विधायक डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत, दोसुत पंचायत के वेना ग्राम में ट्यूबवेल के पास स्थित तालाब पर विधायक मद से 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह सीढ़ी घाट सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि विकास के प्रति प्रतिबद्धता और संकल्प का प्रतीक है। छठ महापर्व के दौरान महिलाओं और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करना इसका प्रमुख उद्देश्य है।
इसके अलावा, रहुई प्रखंड के पतासंग पंचायत के कादीविगहा गांव में देवी स्थान के पास स्थित गौरमजरूआ भूमि पर पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन भी किया गया। मौके पर उन्होंने जिले के प्रख्यात काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
दौरे के दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा, “जनता और कार्यकर्ता साथी ही मेरी असली ताकत हैं। मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार का लाभ बिहार की जनता को मिलता रहेगा।”
ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में डॉ. सुनील कुमार को भारी मतों से विजयी बनाकर पुनः विधानसभा भेजेंगे, ताकि विकास कार्य निरंतर जारी रह सकें।