समाजसेवी यासिर इमाम ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह, युवाओं से खेलों में आगे आने का किया आह्वान

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। बिहारशरीफ में रविवार को भव्य रूप से नालंदा मैराथन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से आए सैकड़ों धावकों ने जोश-खरोश के साथ भाग लिया। यह मैराथन कुल पांच किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, यह मैराथन दौड़ बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से शुरू हुई और मिल्कीपर पचासा चौक पर जाकर समाप्त हुआ। यह आयोजन स्वास्थ्य, खेल और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित थी।

इस अवसर पर समाजसेवी यासिर इमाम और स्थानीय जनप्रतिनिधि जीवेश मुखिया भी मौजूद रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन स्थल पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गई, जो खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाता है।
अपने संबोधन में समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” जैसी योजनाएं चला रही है, जिससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवा भी प्रेरित हो रहे हैं। यासिर इमाम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे आएं और जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में और बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की बात कही। आपको बता दें कि इस मैराथन दौड़ में 130 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र नेता राकेश यादव एवं नालंदा स्पोर्ट क्लब के डायरेक्टर अभिषेक रंजन एवं दर्जनों छात्रों का काफी सहयोग रहा। इन्हीं के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा। जिसमें फर्स्ट प्रतिभागी को कलर टीवी सेकंड प्रतिभागी को कूलर और थर्ड प्रतिभागी को उपहार स्वरूप पंखा ,चौथे और पांचवें को ट्रॉफी छठे से दसवीं तक के प्रतिभागियों को मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मैराथन दौड़ के मौके पर मुख्य अतिथि यासिर इमाम,जीवेश मुखिया, टूपटुप मल्लिक मालिक,पूर्व पार्षद पप्पू खान,युवा नेता विकी यादव, नीतीश कुमार,धनंजय ,गोरेलाल, सहभागी नालंदा स्पोर्ट क्लब के डायरेक्टर अभिषेक रंजन एवम् दर्जनों छात्र युवा मौजूद रहे।
बालिका वर्ग में टॉप 10 मैराथन खिलाड़ियों के नाम रहुई की मुस्कान सिंहा, अम्वां की मारुति कुमारी,मोरा तालाब कि पिंकी कुमारी, खंदक पर कि निहारिका सिंह, मुफ्ती पुर कि आरती कुमारी,मिल्की पर कि निसा कुमारी, मिल्की पर कि गुड़िया कुमारी, खासगंज कि पूजा कुमारी, पावपट्टी कि सोनशी कुमारी,वलवापर कि बबीता कुमारी।
बालक वर्ग में टॉप 10 मैराथन खिलाड़ियों के नाम रहुई के राज सिंहा, रहुई के विजय कुमार, मिल्की पर के अदालत कुमार, मिल्कीपुर के सुमन कुमार, राजगीर के रामकुमार, मिल्कीपुर के राजू कुमार, बिहार शरीफ के शशि कुमार, दीपनगर के गोलू कुमार, राजगीर के अनीश कुमार, दरवेश पूरा के रोहित कुमार।
पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के नेत्री व बिहारशरीफ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी आयशा फातिमा को पुरस्कार समारोह में शामिल होना था, परंतु अस्वस्थ रहने के कारण वे शामिल नहीं हो सकी।पुरस्कार वितरण आयशा फातिमा के समाजसेवी पति यासिर इमाम के द्वारा संपन्न हुआ।

Leave a Comment