नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। एक बाइक सवार युवक को 35.895 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब में 180 एमएल का ऑफिसर चॉइस फ्रूटी पैक के 114 पीस, 375 एमएल का इंपीरियल ब्लू के 12 पीस, आईकॉनिक व्हाइट के 24 पीस, 750 एमएल का नाइट क्वीन के 2 पीस और 8 पीएम ब्रांड का 1 पीस शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी से एक एंड्रॉइड मोबाइल, 500 रुपये नकद और बाइक भी जप्त की है।
शराब तस्कर की पहचान
गिरफ्तार तस्कर की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के खोजागाछी गांव निवासी 18 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर शराब लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया और छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध तस्करी पर कार्रवाई जारी
इस मामले में शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अन्य तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुटी है।
पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करी के खिलाफ प्रशासन की मुस्तैदी को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अवैध तस्करी पर इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।