भक्ति और उल्लास में डूबी सिलाव की शोभा यात्रा, प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में कराया सफल आयोजन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । मंगलवार को खाजा नगरी सिलाव में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला जब शांतिपूर्ण ढंग से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। पूरे क्षेत्र का वातावरण धार्मिक रंग में रंग गया, जय श्रीराम के नारों से गूंजते नगर में आस्था और आनंद की लहर दौड़ पड़ी। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, बच्चे, महिलाएं, युवा व प्रबुद्धजन शामिल हुए।

इस पावन शोभा यात्रा की शुरुआत पूजा-अर्चना के बाद श्याम सरोवर ठाकुरवाड़ी के पास से की गई। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं भगवान शंकर को रथ पर विराजमान किया गया, जिसे श्रद्धालु उत्साहपूर्वक झूमते-गाते हुए आगे बढ़ा रहे थे। यात्रा निर्धारित मार्ग – गोला रोड, तीनमुहानी, सब्जी बाजार, श्री गांधी हाई स्कूल होते हुए वापस ठाकुरवाड़ी पहुंचकर संपन्न हुई।

शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की टोलियों ने ढोल-झाल की धुन पर नृत्य करते हुए भक्ति रस में डूबे दृश्य प्रस्तुत किए। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर श्रद्धा और समर्पण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर पंचायत द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं पर पानी का छिड़काव कराया गया जिससे सभी को राहत मिली।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक न हो, इसके लिए उप विकास आयुक्त खांडेकर श्रीकांत कुंडलीक, राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर, राजगीर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष मो. इरफान, बीडीओ प्रह्लाद कुमार, सीओ आकाशदीप, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी व ईओ भावना समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन की ओर से आठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों सहित सैकड़ों पुलिस बलों की तैनाती की गई थी, जिससे शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी।

Leave a Comment