विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)।बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी के अंतर्गत मगध जोन का मुकाबला शनिवार को बड़ी दरगाह स्थित एनसीए ग्राउंड में नालंदा बनाम नवादा के बीच खेला गया।
मैच में नालंदा के कप्तान राजगुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नालंदा की टीम ने 29.1 ओवर में 132 रन बनाए। बल्लेबाजी में तेज प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली, जबकि राजगुरु और नीरज ने 19-19 रन, मोहम्मद सायेम व रोहित ने 18-18 रन और शिवम ने 10 रन का योगदान दिया।
नवादा की ओर से गेंदबाजी में सत्यम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि सचिन और सौरभ को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम 20.4 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। नवादा के लिए सूरज ने 47 रन, प्रत्युष ने 24 रन, और विक्रम ने 15 रन बनाए।
नालंदा के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तेज प्रताप सिंह ने 36 रन देकर 5 विकेट, और लक्की ने मात्र 12 रन देकर 5 विकेट झटके।
इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए तेज प्रताप सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच के दौरान नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सैयद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, अंडर-16 कोच दीपक प्रसाद, सहायक कोच विकास मयूरश्वर, बिक्रम सोलंकी समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।




