विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी के अंतर्गत मंगलवार को मगध जोन का अंतिम मुकाबला नालंदा और गया के बीच बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह स्थित एनसीए खेल मैदान में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में नालंदा ने गया को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और मगध जोन का खिताब अपने नाम कर लिया।
गया ने बनाए 167 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने 40.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। गया की ओर से अंकित ने सर्वाधिक 33 रन, प्रदीप ने 30, ऋषिकेश ने 23 और निशांत ने 21 रन का योगदान दिया।
नालंदा के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। तेज प्रताप सिंह ने 36 रन देकर 2 विकेट, शिवम् ने 38 पर 2, लक्की ने 22 पर 2 और नीरज ने 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
अगस्तया की अर्धशतकीय पारी से नालंदा की जीत
जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम ने 41.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज अगस्तया ने शानदार नाबाद 74 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा अजीत ने 32 रन और लक्की ने 18 रन बनाए। गया की ओर से वैभव ने 24 रन देकर 2 विकेट, जबकि निशांत और शुभ ने एक-एक विकेट लिया।
अगस्तया को मिला मैन ऑफ द मैच
अहम मौके पर शानदार पारी खेलने वाले अगस्तया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ नालंदा ने तीनों मुकाबले जीतकर मगध जोन का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
मैच के दौरान नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार और मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।




