21 वर्षों से फरार बिजली तार काटने वाला कुख्यात अपराधी श्रवण बेलदार गिरफ्तार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पार्थु गांव में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 वर्षों से फरार चल रहे एक कुख्यात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्रवण बेलदार (उम्र लगभग 60 वर्ष), पिता सरयुग बेलदार, निवासी ग्राम पार्थु, थाना एकंगरसराय, जिला नालंदा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2003 में बिजली के तार काटने सहित अन्य आपराधिक मामलों में वांछित श्रवण बेलदार लंबे समय से फरार चल रहा था। 16 जून 2025 को एकंगरसराय थाना को गुप्त सूचना मिली कि श्रवण बेलदार अपने पैतृक गांव पार्थु लौटा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

छापामारी टीम में
पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा
,पु०अ०नि० निर्मल सिंह,स०अ०नि० प्रमोद कुमार
, स०अ०नि० नागेन्द्र कुमार,सिपाही अजय कुमार वर्मा,सिपाही सुमंत कुमार, चालक सिपाही शुभम कुमार शामिल थें।

Leave a Comment