आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और जम्मू-कश्मीर के पुंछ व अन्य सेक्टरों में आतंकी हमलों में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों और देश के अन्य जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को कतरीसराय बाजार में शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा कृष्णमूर्ति उर्फ रौशन के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हुए। राष्ट्रीय ध्वज के साथ यह यात्रा दुर्गा स्थान से शुरू होकर कतरीडिह मोड़ तक निकाली गई। इस दौरान “देश के वीर शहीद अमर रहें”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।
यात्रा के दौरान भागलपुर के शहीद जमादार संतोष यादव, नालंदा के उतरथू निवासी सुबेदार सिकंदर रावत और नवादा जिले के पांडेयगंगौट के शहीद मनीष कुमार पांडेय सहित सभी शहीदों के नाम का जयघोष किया गया और उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर सुभाष कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिनोद सिंह, बिरेंद्र सिंह, सुभाकांत सिंह, सुनील कुमार प्रवीण, संजय चौधरी, विकास मालाकार, अवधेश मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में शहीदों के सम्मान में अपने कृतज्ञ भाव प्रकट किए।