अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में रविवार को मारपीट की घटनाएं सामने आईं, जिनमें महिला सहित कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पहली घटना शेखल्ली गांव की है, जहां आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना में नीसा कुमारी और सत्यप्रिया घायल हो गईं। दोनों महिलाओं ने बताया कि पूर्व से चली आ रही रंजिश के कारण विपक्षी पक्ष ने हमला किया और मारपीट कर जख्मी कर दिया।
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के संडा गांव की है, जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में मुन्ना रविदास, दीपक कुमार, शिवचरण मोची, गायत्री देवी और रेणू देवी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मामलों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन समय रहते लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। पीड़ित पक्षों ने इस्लामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।