एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने थानाध्यक्षों संग की क्राइम समीक्षा बैठक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। एसडीपीओ-टू संजय कुमार जायसवाल ने शनिवार को अपने कार्यालय तेलमर में थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना प्रभारियों से लंबित मामलों की समीक्षा की गई और केस डायरी बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

एसडीपीओ ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अवैध शराब बिक्री और जुआ पर सख्त अंकुश लगाने, तथा थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए विशेष हिदायत दी। साथ ही नियमित पुलिस गश्ती बढ़ाने और चौक-चौराहों पर देर रात आने-जाने वालों को रोककर पूछताछ करने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को शत-प्रतिशत केस दर्ज करने का आदेश दिया। बैठक में हरनौत एसएचओ अमरदीप कुमार, तेलमर एसएचओ शत्रुघ्न साव, गोखुलपुर एसएचओ जयप्रकाश कुमार ठाकुर, चेरो ओपी प्रभारी बिकेश कुमार और कल्याण बिगहा एसएचओ सुषमा कुमारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment