अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा। गुरुवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित दैनिक जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार (भा.प्र.से.) ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए। दरबार में कुल 8 आवेदकों की शिकायतों पर सुनवाई की गई।
प्रमुख मामलों में चिकसौरा डीह निवासी अख्तर मियां ने बताया कि उनके दोनों पुत्रों ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इस पर एसडीओ प्रवीण कुमार ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर पारिवारिक विवाद के समाधान का निर्देश दिया।
फतेहपुर, थाना चिकसौरा निवासी देवेंद्र राम ने आरोप लगाया कि उनके राशन डीलर द्वारा उन्हें निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है। इस पर एसडीओ ने करायपरसुराय के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं, रसलपुर गांव निवासी डोमन पासवान ने शिकायत की कि कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर उनके घर का रास्ता बंद कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, हिलसा को स्थल जांच कर यथोचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। जनता दरबार में अधिकारियों की तत्परता से आमजन में संतोष का माहौल देखने को मिला।




