अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। हिलसा अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार (भा.प्र.से.) ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 12 आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिन पर एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
परिवारिक विवाद में पक्षकारों को बुलाया गया
ग्राम बड़की घोषी निवासी आशीष कुमार, पिता विजय प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके पिता और चाचा के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, बावजूद इसके चाचा इसे नहीं मानते और विवाद करते हैं। एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया।
प्रमाण पत्र निर्गमन में बाधा, अंचल कार्यालय को निर्देश
थाना नगरनौसा अंतर्गत ग्राम मोनियमपुर निवासी सत्यनारायण सिंह, पिता स्व. बलिराम सिंह ने बताया कि उनके पुत्र उजाला राज के नाम से जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से जारी नहीं हो पा रहे हैं। इस पर एसडीओ ने नगरनौसा अंचलाधिकारी को त्वरित प्रमाण पत्र निर्गमन का निर्देश दिया।
मृत्यु प्रमाण पत्र में पहचान से इनकार, जांच का आदेश
ग्राम धुनिया गबड़ापर निवासी प्रेम चौधरी, पिता स्व. यदुनंदन चौधरी ने शिकायत की कि आंगनबाड़ी सेविका एवं विकास मित्र उनके द्वारा दिए गए मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन की पहचान नहीं कर रहे हैं। एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अन्य आवेदकों की भी सुनी गई समस्याएं
जनता दरबार में अन्य उपस्थित आवेदकों की समस्याएं भी ध्यानपूर्वक सुनी गईं और उनके निदान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे।




