हरनौत में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप : राष्ट्रीय खेल दिवस पर गूंजा अनुशासन और उत्साह

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीआरडब्ल्यू हरनौत, नालंदा में चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप के द्वितीय दिवस की गतिविधियाँ अनुशासन, परिश्रम और उत्साह से परिपूर्ण रहीं।

आज का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार, नालंदा जिला की महिला एवं बाल विकास निगम के जिला समन्वयक श्री राजीव कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में पटना संभाग के 44 केंद्रीय विद्यालयों से आए लगभग 250 गाइड्स ने सक्रिय भागीदारी की और स्काउटिंग-गाइडिंग की वास्तविक भावना “सदैव तत्पर” को जीवंत कर दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 गाइड्स को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके परिश्रम और टीम स्पिरिट का प्रतीक है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्र भूषण कुमार ने खेल और शारीरिक गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड अनुशासन, सेवा भावना और आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

आज की प्रमुख गतिविधियों में बी.पी. 6 व्यायाम, रूम इंस्पेक्शन, फ्लैग ब्रेक, तृतीय सोपान की लिखित परीक्षा, खेल प्रतियोगिताएँ, विजेताओं को ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे।

प्रथम दिवस की संध्या को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कैंप को नए उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। गाइड्स ने अपनी प्रस्तुतियों से न केवल कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया बल्कि स्काउटिंग की उस भावना को भी उजागर किया, जो भाईचारे और सहयोग में निहित है।

Leave a Comment