हरनौत केंद्रीय विद्यालय में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, हरनौत में गुरुवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप का शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय शिविर 30 अगस्त को संपन्न होगा।

शिविर का उद्घाटन हरनौत रेल कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आर. आर. प्रताप तथा विद्यालय प्राचार्य चंद्र भूषण कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि आर. आर. प्रताप ने स्काउट और गाइड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं प्राचार्य चंद्र भूषण कुमार ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय प्राचार्य व शिविर नायिका श्रीमती साह (के.वि. दानापुर) ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित इस शिविर में पटना जोन के अंतर्गत बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के 44 केंद्रीय विद्यालयों से 229 बालिकाएं भाग ले रही हैं। इनमें हरनौत केंद्रीय विद्यालय की तीन तथा राजगीर आयुध निर्माणी केंद्रीय विद्यालय की पाँच छात्राएं भी शामिल हैं।

शिविर में 44 अंगरक्षक और पाँच परीक्षक शामिल हैं। परीक्षक मंडल में श्रीमती साह के साथ प्रार्थना प्रभा (गया), अंजलि (बेली रोड), रश्मि सिंह (दानापुर कैंट) और पूनम सिंह (कंकड़बाग) शामिल हैं।

तीन दिवसीय इस शिविर में पहले दिन मौखिक परीक्षा ली गई। दूसरे दिन लिखित परीक्षा व कैंप फायर तथा तीसरे दिन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शिविर का समापन होगा। गाइडलाइन के अनुसार चयन प्रक्रिया स्कूल स्तर से शुरू होकर जोन, प्री-स्टेट, स्टेट और अंततः राष्ट्रीय स्तर तक जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के तत्वावधान में हरनौत विद्यालय परिसर में इस तरह का शिविर पहली बार आयोजित किया गया है। मौके पर डॉ. अमिता कुमारी, दीपक कुमार, श्रेया सिंह, रश्मि कुमारी, रेशमी पटेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment