केन्द्रीय विद्यालय हरनौत में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों ने मशीनों का सीखा व्यावहारिक ज्ञान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय बाजार स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, हरनौत में शुक्रवार को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना के सहयोग से “धर्मशिला विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में विज्ञान और तकनीक के प्रयोग को प्रत्यक्ष रूप से समझा और अनुभव किया।

प्रदर्शनी में अमरजीत कुमार और नवीन कुमार ने छात्रों को दैनिक जीवन में मशीनों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं सूर्यकांत सिंहा ने बच्चों को विज्ञान के विशिष्ट उपकरणों की कार्यप्रणाली को सरल भाषा में समझाया।

यह प्रदर्शनी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने विभिन्न मशीनों को नज़दीक से देखा और उनके कार्य करने के तरीके को समझा। विद्यार्थियों ने यह सीखा कि विज्ञान और तकनीक किस प्रकार उनके जीवन को सरल, सुरक्षित और कुशल बनाते हैं।

प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण रहे:

जनरेटर – विद्युत न होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति करता है।

डीज़ल इंजन – वाहनों, मशीनों और पंप सेट को शक्ति प्रदान करता है।

सरल मशीनें – कम बल लगाकर अधिक कार्य करने में मदद करती हैं।

चरखी प्रणाली – भारी वस्तुओं को ऊपर-नीचे करने में सहायक।

लीवर – कम बल से भारी वस्तु उठाने का उपकरण।

स्क्रू जैक – वाहन उठाने में प्रयुक्त, जैसे टायर बदलते समय।

Raksha Bandhan was celebrated with great enthusiasm in the schools of Harnaut

विद्यालय के प्राचार्य चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि “विज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असली उद्देश्य इसे जीवन में उतारना है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में जिज्ञासा, खोज और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment