संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह चिन्ह न केवल पार्टी की पहचान बनेगा, बल्कि बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी मिटाने का रास्ता भी साबित होगा।
जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि जन सुराज पार्टी के पांच प्रमुख संकल्पों में सबसे अहम संकल्प बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारना है। उन्होंने बताया कि “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह पार्टी की इसी सोच का प्रतीक है। पार्टी ने चुनाव आयोग से विशेष रूप से “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकृत कर लिया है। आगामी चुनाव में जन सुराज पार्टी के सभी 243 प्रत्याशी इसी चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, “अब हमारा लक्ष्य अगले तीन महीनों में ‘स्कूल बैग’ को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। हम सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता सिर्फ और सिर्फ शिक्षा है। यही ‘स्कूल बैग’ बिहार में विकास की चाबी बनेगा।”
इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा ने कहा कि “स्कूल बैग” केवल एक चुनाव चिन्ह नहीं है, बल्कि यह बिहार के बच्चों का भविष्य है। उन्होंने कहा, “लोगों को वोट करते समय नेताओं के चेहरे नहीं, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखना चाहिए। अगर हम शिक्षा पर ध्यान देंगे, तभी गरीबी और बेरोजगारी से बिहार को मुक्ति मिलेगी।”
महिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि “स्कूल बैग” बिहार की शिक्षा क्रांति का प्रतीक है, जो हर बच्चे के हाथ में पहुंचना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान करें।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा, जिला युवा अध्यक्ष दीपेश वर्मा, बिहारशरीफ विधानसभा प्रभारी, दिनेश प्रसाद, डॉ. अशोक प्रियदर्शी समेत कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।