बिहारशरीफ में सप्तशक्ति संगम कार्यशाला आयोजित, मातृशक्ति के जागरण पर रहा जोर

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को पू.त.ज.म. सरस्वती शिशु मंदिर, गोरक्षिणी भरावपर, बिहारशरीफ में प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा कुमारी के नेतृत्व में विभागीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं नवयुग का नव विचार गीत से हुई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संस्कृत वंदना ने पूरे वातावरण को मंगलमय बना दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन मास्टर बिहारशरीफ श्रीमती नीलम कुमारी, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिन्हा, क्षेत्रीय संयोजिका डॉ. पूजा, प्रांत संयोजिका श्रीमती सुसुम यादव तथा विभाग निरीक्षक गया श्री उमाशंकर पोद्दार उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में उमाशंकर पोद्दार ने कहा कि सप्तशक्ति प्रत्येक माता में विद्यमान है। भारतीय नारी केवल परिवार ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व को संभालने की क्षमता रखती है। यह कार्यशाला मातृशक्ति के दायित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

डॉ. पूजा ने कार्यशाला के उद्देश्य और सप्तशक्ति का परिचय विस्तार से प्रस्तुत किया। वहीं श्रीमती अवंति प्रिया ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया। पूरे कार्यक्रम का केंद्र बिंदु मातृशक्ति का जागरण, संगठन और संस्कारों का संवर्धन रहा।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और श्रीमती अर्चना रानी ने सभी को संकल्प दिलवाया।

Leave a Comment